क्या आपको भी यूरिया खाद नहीं मिल रहा ? Begusarai News

नैनो यूरिया की उपयोगिता तथा उसके लाभ के बारे में किसानों को नये वर्ष में जागरूक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान नैनो यूरिया का उपयोग करें और यूरिया पर होने वाले व्यय को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया (तरल) विश्व का प्रथम स्वदेशी नैनो उर्वरक है, जिसमें 46 प्रतिशत नेत्रजन होता है

क्या आपको भी यूरिया खाद नहीं मिल रहा ? Begusarai News

क्या आपको भी यूरिया खाद नहीं मिल रहा ? तो ध्यान से पढ़े खबर आपके लिए है-

नैनो यूरिया के उपयोग को लेकर किसानों को जागरूक करेगा कृषि विभाग :

कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत

 पटना : कृषि विभाग चौथे कृषि रोडमैप के साथ नैनो यूरिया के उपयोग को लेकर किसानों को जागरूक करेगा। कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने बुधवार को कृषि डायरी-2023 का विमोचन करने के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी। मंत्री मीठापुर कृषि भवन के आडिटोरियम में मंत्री ने कहा कि बिहार कृषि डायरी में कृषि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी के साथ ही, विभागीय पदाधिकारियों के संपर्क-सूत्र को समाहित कर तैयार किया गया है। यह डायरी विभागीय पदाधिकारियों के साथ किसानों के लिए काफी सूचनाप्रद साबित होगी। इस डायरी मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारियों एवं प्रसार कर्मियों को डायरी उपलब्ध कराया जाएगा को कृषि विभाग के मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक के सभी पदाधिकारियों एवं प्रसार कर्मियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

नैनो यूरिया की उपयोगिता तथा उसके लाभ के बारे में किसानों को नये वर्ष में जागरूक किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान नैनो यूरिया का उपयोग करें और यूरिया पर होने वाले व्यय को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया (तरल) विश्व का प्रथम स्वदेशी नैनो उर्वरक है, जिसमें 46 प्रतिशत नेत्रजन होता है और इसकी उपयोग क्षमता 85 प्रतिशत से अधिक होती है। नैनो यूरिया के उपयोग से वायु, जल तथा मृदा प्रदूषण में कमी होगी। नैनो यूरिया पूर्णतः हानिरहित एवं सुरक्षित है। इसके उपयोग से फसलों में कीट एवं रोग के प्रभाव को कम किया जा सकता है। सबसे महत्त्वपूर्ण बात यह है कि नैनो यूरिय का परिवहन एवं भंडारण आसा एवं किफायती है। इस अवसर कृषि सचिव एन सरवण कुमा विशेष सचिव रवीन्द्र नाथरा कृषि निदेशक डा. आदित्य प्रकस सहित मुख्यालय के पदाधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे।