Upcoming Cars in September 2024

सितंबर 2024 में आने वाली कारें स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Swift CNG) अल्काजार फेसलिफ्ट (Alacazar Facelift) टाटा नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG) एमजी की विंडसर ईवी ( MG Windsor EV) नई मारुति सुजुकी डिजायर (New Maruti Swift Dezire)

Upcoming Cars in September 2024
Tata nexon CNG

सितंबर 2024 में आने वाली कारें

(Upcoming Cars in September 2024)

 

बीते अगस्त महीने में कार बाजार ने कई एक नई पेशकश देखीं। लेकिन सितंबर को भी इस लिहाज से गुलजार करने के लिए कार निर्माता कंपनियां कमर कस चुकी है। 

एक से बढ़कर एक कारें इस महीने लॉन्च होने वाली है। इसमें एसयूवी से लेकर सेडान, पेट्रोल, डीजल इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तक के सेगमेंट की कारें शामिल हैं। इस पेशकश का आगाज टाटा कर्व इंटरनल केवस्शन संस्करण से बीते 2 सितंबर को हो चुका है। टाटा मोटर्स ने कर्व कूप का इलेक्ट्रिक और आईसीई संस्करण बीते महीने की शुरुआत में सामने रखा था। आईसीई इंजन वाली टाटा कर्व में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन का विकल्प पेश किया गया है। इसमें ट्रांसमिशन विकल्पों में मैनुअल और ऑटोमेटिक (Automatic) दोनों ही पेश हुए हैं। 

स्विफ्ट सीएनजी (Maruti Swift CNG) -

मारुति सुजुकी की स्विफ्ट 2024 खूब पसंद की जा रही है। अब कंपनी नई स्विफ्ट का सीएनजी संस्करण (CNG Variant) भी इसी महीने पेश करने वाली है।

लॉन्च की तारीख : चर्चा है कि इसे सितंबर के दूसरे सप्ताह यानी 15 सितंबर से पहले लॉन्च किया जाएगा।

पावरट्रेन : ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार नए इंजन के साथ लॉन्च होने वाली यह कंपनी की पहली सीएनजी कार होगी। इस वेरिएंट में मैनुअल ट्रांसमिशन(Manaul Transmission) और 32 किमी प्रति किलोग्राम का माइलेज(Mileage) मिलने का अनुमान है।

कीमत : ऑटो इंडस्ट्री(Auto Industry) के विशेषज्ञों का मानना है कि सीएनजी वेरिएंट की कीमत पेट्रोल वेरिएंट की तुलना में करीब 90 हजार रुपए तक ज्यादा हो सकती है।

मुकाबला : इसका सीधा मुकाबला टाटा की टियागो सीएनजी, हुंडई की ग्रैंड आई10 सीएनजी, एक्सटर सीएनजी से होगा।

अल्काजार फेसलिफ्ट (Alacazar Facelift) 

लॉन्च की तारीख : 9 सितंबर हुंडई की अल्काजार साल 2021 में पेश होने के बाद से पहली बार अपडेट होकर बाजार में आएगी। खबरों के अनुसार अब इसमें दो नई बड़ी स्क्रीन मिलेंगी। हर एक स्क्रीन 10.25 इंच की होगी। इसमें एक स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए होगी और दूसरी इंस्ट्रुमेंटेशन के लिए होगी। इंफोटेनमेंट सिस्टम को बहुभाषी (Multilingual Interface) बनाया गया है। कनेक्टिविटी(Conectivity) के 70 से ज्यादा फीचर्स मिलेंगे और 270 के लगभग एंबेडेड वॉइस कमांड हैं, जो बिना इंटरनेट के भी काम करते हैं। नयी तरह से डिजाइन किया डैशबोर्ड और लेवल 2 एडीएएस सूट मिलेगा। सुरक्षा किट में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, सभी 4 डिस्क ब्रेक (Disc Brake) जैसे फीचर मिलेंगे।

पावरट्रेन : पावरट्रेन में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन मिलेंगे। ट्रांसमिशन विकल्प में 6- स्पीड मैनुअल (मानक), 6- स्पीड टॉक कन्वर्टर ऑटोमैटिक (डीजल) और 7-स्पीड डीसीटी (पेट्रोल) विकल्प होंगे।

कीमत : अनुमान है कि नई अल्काजार 17 लाख रुपये से शुरू होगी।

मुकाबला : एक्सयूवी 700, किया कैरेंस और टाटा सफारी।

टाटा नेक्सन सीएनजी (Tata Nexon CNG)

लॉन्च की तारीख : सितंबर महीने के अंत तक अनुमानित टाटा मोटर्स ने इस साल हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी टाटा नेक्सन के सीएनजी वेरिएंट को सबके सामने रखा था। चर्चा है कि डुअल सिलेंडर टेक्नोलॉजी के साथ वह बाजार में इस महीने लॉन्च होगी। इस तरह चार ईंधन के विकल्प में मिलने वाली पहली कार, साथ ही टी के साथ सीएनजी के विकल्प वाली यह पहली कार होगी। माना जा रहा है। कि यह सिंगल एडवांस इलेक्ट्रिक कंट्रोल यूनिट, मॉड्यूलर फिल्टर, फ्यूल्स के बीच ऑटो स्विचिंग, सीएनजी फंक्शन में डायरेक्ट स्टार्ट सिस्टम और 60 लीटर के सीएनजी टैंक के साथ आएगी।

इंजन : इसमें 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन सीएनजी के साथ तालमेल में दिया जाएगा और 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और एएमटी यूनिट के ट्रांसमिशन  विकल्प के साथ आ सकती है।

अनुमान है कि कीमत आईसीई नेक्सन कीमत रुपये से 80 हजार तक ज्यादा होगी।

मुकाबला : सिट्रोन बैसाल्ट (Citreone Basalt), टाटा कर्व सीएनजी

 

एमजी की विंडसर ईवी ( MG Windsor EV)

लॉन्च की तारीख : 11 सितंबर

जेएसडब्लू एमजी मोटर इंडिया विंडसर ईवी के साथ भारत में अपनी इलेक्ट्रिक लाइनअप को और विस्तार देगी। यह एमजी की ओर से इलेक्ट्रिक कारों में भारतीय ऑटो बाजार में तीसरी पेशकश होगी। आने वाली एमजी विंडसर ईवी दरअसल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस समय उपलब्ध वुलिंग क्लाउड ईवी का ही भारतीय संस्करण है। आकार के लिहाज से देखा जाए तो यह हुंडई क्रेटा और टाटा कर्व से काफी मिलती-जुलती है। इस क्रॉसओवर कार में बड़ा केबिन, एलईडी लाइट्स, पैनोरेमिक सनरूफ, पीछे की रिक्लाइनिंग सीटें, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और काफी कुछ मिलेगा। इंटीरियर की बात करें तो इसमें 15.6 इंच का बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 6 स्पीकर साउंड सिस्टम, सेफ्टी के लिए 360 डिग्री पार्किंग कैमरा, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और लेवल-2 एडीएएस टेक्नोलॉजी देखने को मिल सकती है।

पावर : नई विंडसर की पेशकश में रेंज के नाते उम्मीद है कि फुल चार्ज पर 460 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। विभिन्न खबरों के अनुसार एसी चार्जर से यह एसयूवी 7 घंटे में 100 पर्सेट चार्ज हो जाएगी। जबकि डीसी फास्ट चार्जर का उपयोग करने पर यह एसयूवी 30 मिनट में 80 फीसदी चार्ज हो जाएगी।

कीमत: अनुमान है कि इसकी कीमत 17-18 लाख रुपये एक्स शोरूम से शुरू हो सकती है।

मुकाबला : भारतीय बाजार में इसका मुकाबला बीवाईडी की ई6 से होगा।

नई मारुति सुजुकी डिजायर (New Maruti Swift Dezire)

इस साल की शुरुआत में मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कार स्विफ्ट की नई जेनरेशन पेश की थी। अब कंपनी अपने सेडान सेगमेंट की लोकप्रिय कार डिजायर की नई पीढ़ी पेश करने जा रही है। माना जा रहा है कि इसके मॉडल में पूरी तरह बदलाव देखने को मिलेंगे। इसमें नई स्टाइलिंग, नया इंजन मिलेगा। केबिन में भी बदलाव होगा। 

पावरट्रेन : इसमें नया जेड सिरीज का 1.2 लीटर तीन सिलेंडर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प होगा।

डिजायर का वर्तमान मॉडल कीमत : 7 से 10 लाख रुपये..एक्स शोरूम से शुरू होने की संभावना है। 

मुकाबला : सब कॉम्पैक्ट सेगमेंट की यह सेडान कार हुंडई ऑरा, टाटा टिगोर, होंडा अमेज को मुकाबला देती है।