Top Businesses Idea For Begusarai, Bihar

बेगूसराय(Begusarai, Bihar) में सफल (Successful) छोटे (Small) बिजनेस (Business) आइडियाज (Ideas) 2023 पांच छोटे और सफल बिजनेस आइडियाज जो काम पूंजी में बड़ा मुनाफा दे सकते हैं।

Top Businesses  Idea For Begusarai,  Bihar
SMALL BUSINESS IDEAS

बेगूसराय(Begusarai, Bihar) में सफल (Successful) छोटे (Small) बिजनेस (Business) आइडियाज (Ideas) 2023

पांच छोटे और सफल बिजनेस आइडियाज जो काम पूंजी में बड़ा मुनाफा दे सकते हैं।

99 शॉप Or 99 Store

ये एक छोटा बिजनेस है जो आप बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं। इसके लिए आपको बड़ी आसानी से बहुत ही कम दाम में सामान मिल जाता हैं और बहुत सारी वैराइटी का सामन भी इसमें आता हैं जिससे आपका कस्टमर बेस भी बड़ा हो जाएगा।

पटना या दिल्ली से आप फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं और उसके बाद अपने मार्किट डिमांड के हिसाब से इनसे माल मंगवा सकते हैं और बेच सकते हैं। बात प्रॉफिट की हो तो ये बिजनेस बहुत ही प्रॉफिटेबल हैं 30%-40% का मार्जिन (Margin) आपको आसानी से मिल जाता है ।

इस बिजनेस में माल अपनी पसंद और मार्किट की डिमांड के हिसाब से मंगाया जा सकता हैं। इसमें प्रोडक्ट रेंज भी बहुत बड़ा हैं ताकि हर कस्टमर की हर ज़रुरत को पूरा किया जा सके।

इसमें लगने वाली पूंजी भी बहुत ही कम हैं-

AREA REQUIRED- 25*15 FEET SHOP AREA

REQUIRED CAPITAL - 300000

MARGIN - 30-40%

EARNING TIME- FROM ORDER OR SALE

BREAK EVEN POINT-3- TO 5 MONTHS

सुपर मार्केट (कन्वेनेंस स्टोर)Or Supermarket (C- store)

कन्वेनेंस स्टोर या सी-स्टोर के रूप में भी लोकप्रिय है। कम निवेश के साथ शुरू करने के लिए यह सबसे आसान सुपरमार्केट व्यवसायों में से एक हैं। आम तौर पर सुविधा स्टोर एफएमसीजी उत्पादों के साथ-साथ दैनिक जरूरतों वाले उत्पादों को भी रखते हैं।आप इसमें ब्रांडेड सामान से लेकर हर तरह के प्रोडक्ट्स रख सकते हैं।

जिस एफएमसीजी प्रोडक्ट की अच्छी डिमांड हैं उसे अपने सुपर मार्केट में रख कर अच्छा कस्टमर बेस भी बनाया जा सकता है

AREA REQUIRED- 25*25 FEET SHOP AREA

REQUIRED CAPITAL - 500000

MARGIN - 20-30%

EARNING TIME- FROM FIRST ORDER OR SALE

BREAK EVEN POINT-3 TO 5 MONTHS

सोलर और बैटरी का बिजनेस- Solar and Battery Business

सोलर एनर्जी आज की जरूरत बन गई है और इसमें पैसा भी बहुत हैं।

बिहार में बिजली को समस्या की तरह देखा जाता हैं। इसलिए सोलर भी एक ज़रुरत की तरह बन गयी हैं।  सोलर पैनल और बैटरी हमेशा ही डिमांड में रहते हैं चाहे घर हो दुकान हो या मकान हो हर जगह हर डिवाइस को बिजली की ज़रुरत हैं तो इस फील्ड में भी पैसा बनाया जा सकता हैं। आप किसी बड़े कंपनी की फ्रैंचाइज़ी ले सकते हैं जो आपको और आपके बिजनेस को ग्रो करने में बहुत आसानी होगी।

बैटरी और सोलर अक्सेसरीज़ का भी बिजनेस बहुत ही अच्छा हैं और हर सीजन में चलता हैं पर गर्मियों में तो बैटरी और सोलर पैनल की डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ जाती हैं। इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको इस फील्ड में थोड़ी टेक्निकल नौलिज की भी जरूरत होगी जो आपको आपके फ्रैंचाइज़ी पार्टनर से मिल जाएगी।

AREA REQUIRED- 25*15 FEET SHOP AREA

REQUIRED CAPITAL - 500000

MARGIN - 25-50%

EARNING TIME- FROM FIRST ORDER

BREAK EVEN POINT-1 TO 5 MONTHS

कोचिंग सेंटर- Coaching Centre

बिहार से हर साल बहुत से विद्यार्थी बाहर पढ़ने जाते हैं। अगर बढ़िया कोचिंग मिल जाये तो छात्रों को बहार जाने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी , आप अपने एरिया में कोचिंग सेंटर चला सकते हैं पर इसमें आपको पढ़ना आना चाहिए या आप को बहार से टीचर और स्टाफ लेन पड़ेंगे।

इसमें आपको मैनपावर पर डिपेंडेंट रहना पड़ेगा जैसे की टीचर, स्टाफ। अगर कोचिंग चल जाता हैं तो एक सीजन में ही आप बहुत सारा मुनाफा कमा सकते हैं 

अगर आप अच्छी शिक्षा देंगे तो मार्केटिंग की भी जरूरत नहीं पड़ेगी

AREA REQUIRED- 25*15 rooms Acc to the need

REQUIRED CAPITAL - 200000

MARGIN - 50%-80%

EARNING TIME- FROM FIRST BATCH

BREAK EVEN POINT-1 TO 2 YEARS

 

कॉमन सर्विस सेंटर - Common Service Centre

कॉमन सर्विस सेंटर या वसुधा केंद्र भी कम लागत में अच्छा मुनाफा देता हैं पर इसमें आपको कंप्यूटर पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

आप आसानी से वसुधा केंद्र चला सकते है, इसमें ज्यादा  इन्वेस्टमेंट और फण्ड की भी जरुरत नहीं पड़ेगी।  कॉस्टमेर आपको खुद ढूंढ़ते हुए आ जाएंगे।

AREA REQUIRED- 25*25 FEET SHOP AREA

REQUIRED CAPITAL - 200000

MARGIN - 50%-100%

EARNING TIME- FROM FIRST SERVICE

BREAK EVEN POINT-3 TO 5 MONTHS