Google Garage Free Courses

Google Digital Garage पर इससे संबंधित पांच निशुल्क कोर्स आप कर सकते हैं (Artificial intelligence) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) में मौकों के नजरिए से संभावनाएं बहुत हैं, बशर्ते आपको इसका उपयोग आता हो

Google Garage Free Courses
Google free courses

Five Free courses On AI by Google Digital Garage

एआई के पांच निशुल्क ऑनलाइन कोर्स

(Artificial Intelligence Free Tutorials) आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई (AI) में मौकों के नजरिए से संभावनाएं बहुत हैं, बशर्ते आपको इसका उपयोग आता हो। गूगल गैराज (Google Digital Garage) पर इससे संबंधित पांच निशुल्क कोर्स आप कर सकते हैं

 

Google Garage Free Courses

गूगल गैराज ऑनलाइन कोर्स

डिजिटल दुनिया की नई तकनीकों पर गूगल का मंच कई निशुल्क कोर्स उपलब्ध कराता है। हाल ही में आई जेनरेटिव एआई से संबंधित ऐसे ही पांच कोर्स इस मंच पर निशुल्क उपलब्ध हैं। इन्हें कोई भी कर सकता है।

इंट्रोडक्शन टु जेनरेटिव एआई 

Introduction to Generative AI 

इस कोर्स के माध्यम से आप जान पाएंगे कि जेनरेटिव एआई क्या है, इसे कैसे उपयोग किया जाता है और यह परंपरागत मशीन लर्निंग की विधियों से अलग कैसे है। इसमें आपको जेनरेटिव एआई(generative AI) के विभिन्न मॉडल्स और उसके व्यावहारिक उपयोग के बारे में भी बताया जाएगा।

इंट्रोडक्शन टु इमेज जेनरेशन

(Introduction to Image Generation)

अगर आपको विभिन्न जेनरेटिव मॉडल्स के एक साथ उपयोग के सिद्धांतों के बारे में समझना है और उन्हें गूगल क्लाउड के प्लेटफॉर्म वर्टेक्स एआई पर इस्तेमाल करना सीखना चाहते है, तो आपको यह कोर्स करना चाहिए।

इंट्रोडक्शन टु रेस्पॉन्सिबल एआई

(Introduction To Responsible AI)

गूगल के अनुसार यह कोर्स आरंभिक स्तर का माइक्रोलर्निंग कोर्स है। इसमें आपको रेस्पॉन्सिबल एआई क्या है, वह क्यों जरूरी है और गूगल किस तरह अपने उत्पादों में इसका उपयोग कर रहा है आदि के बारे में बताया जाएगा। इसी के साथ इस कोर्स में गूगल के सात एआई सिद्धांतों के बारे में भी बताया गया है।

इंट्रोडक्शन टू वर्टेक्स एआई स्टूडियो
(Introduction to Vortex AI Studio)

यह कोर्स जेनरेटिव एआई मॉडल्स की प्रोटोटाइपिंग और कस्टमाइजिंग के टूल वर्टेक्स एआई के बारे में परिचित कराता है। इसमें आपको विस्तार से पढ़ाया जाता है, डेमो दिए जाते हैं और एक हैंड्स ऑन लैब के माध्यम से जेनरेटिव एआई पर काम करना सीखते हैं। वर्टेक्स एआई स्टूडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करके इमेजेस, संगीत आदि बनाने में मदद करता है। इस कोर्स का उद्देश्य आपको वर्टेक्स एआई स्टूडियो का उपयोग करना सिखाना है, ताकि आप अपने लिए शानदार प्रोजेक्ट बना सकें।

बिल्ड रियल वर्ल्ड एआई एप्लीकेशंस विद जेमिनी एंड इमेजेन :

अगर आपको इमेज रिकग्निशन (Image Recreation), नैचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (Natural Language Processing) और गूगल के जेमिनी(Google Gemini) और इमेजेन मॉडल (imaging Model) का उपयोग करते हुए इमेज (Image) बनाने में रुचि है और वास्तविक चीजों में उपयोग के लिए मशीन लर्निंग(machine Learning Model) के मॉडल बनाना सीखना चाहते हैं, तो ये कोर्स आपको महारत देगा

Link to Google Digital Garage Online Courses- Google Digital Garage